Rohit Sharma seen batting at the nets during MI’s training sessions, and the fact that Mayank Agarwal, who has also missed the past two games for Kings XI Punjab due to an injury, was included in the squads for all three formats. Former India wicketkeeper Deep Dasgupta weighed in on the topic of team selection, saying it makes no sense to see Rohit sitting out if he plays the IPL going forward.
पूर्व क्रिकेटर दीपदास गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा, "अब तक रोहित ने फिलहाल तो कोई भी मुकाबला नहीं खेला है लेकिन मुझे लगता है कि जब वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने के लिए फिट होंगे तो वह भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. मुझे जो अब तक खबर मिली है वो 50-50 का मामला है हालांकि उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है." "मुझे ऐसा लगता है यह बस कुछ समय की ही बात है. जैसे ही मैच खेलने के लिए तैयार फिट होंगे या कुछ मैच में खेलेंगे फिट पाए जाएंगे वो पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार होंगे. यह हेम्पट्रिंग का मामला है और आप किसी को भी तब तक शामिल नहीं करना चाहते हैं जब तक कि वह 100 प्रतिशत फिट नही हो."
#IPL2020 #KLRahul #RohitSharma